विदिशा। कांग्रेस विधायक शशांक भार्गव भी बीजेपी कार्यकर्ताओं के खिलाफ एफआईआर कराने थाने पहुंचे हैं, जिसके बाद से यहां माहौल गर्म हो गया है। मौके पर टीआई समेत भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद हैं। विधायक ने फैक्टरी में तोड़फोड़ करने पर बीजेपी कार्यकर्ताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने पहुचे हैं।
ये भी पढ़ें: कांग्रेस विधायक पर FIR दर्ज, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी करने पर हुई …
इसके पहले बीजेपी कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और पीएम मोदी के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी करने के बाद मामले में विधायक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। वहीं गुस्साए बीजेपी कार्यकर्ताओं ने विधायक की फैक्टरी में तोड़ फोड़ की थी।
ये भी पढ़ें: शराबी ASI ने जमकर किया हंगामा, पुलिसकर्मियों के साथ की झूमाझटकी, पब…
मध्यप्रदेश के विदिशा में डीजल-पेट्रोल के बढ़ते दामों के खिलाफ कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया, जहां उन्होने कहा कि – कोरोना की वजह से लॉकडाउन के कारण पूरे देश की अर्थव्यवस्था अस्त-व्यस्त है, इसलिए सरकार को डीजल-पेट्रोल के बढे हुए दाम को वापस लेना चाहिए, कांग्रेस विधायक ने आगे कहा कि हमारी एक बहन जो मंत्री है केंद्र सरकार में, पहले जब डीजल-पेट्रोल के दामों में वृद्धि होती थी तो बहुत चूड़ियां लेकर घूमती थी।
ये भी पढ़ें: कांग्रेस की प्रवृत्ति ही ‘आपातकाल’ है, सीएम ने इमरजेंसी को बताया इत…
कांग्रेस विधायक शशांक भार्गव ने कहा – मैं उनसे से निवेदन करना चाहता हूँ कि वो मोदीजी की बहुत करीबी हैं, प्रिय हैं, चूड़ी तो क्या सबकुछ दे सकती हैं उन्हें। जो भी कुछ भेंट करना है उन्हें चूड़ियों के साथ वो देके और मोदीजी से निवेदन करें कि तुरंत मूलवृद्धि वापस हों।
ISRO New Mission SpaDeX Update : नए मिशन को तैयार…
21 hours ago