इंदौर। मध्यप्रदेश में इन दिनों 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं शुरू हैं, परीक्षा में छात्रों को सोशल डिस्टेसिंग रखने और कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए कई प्रकार की एडवायजरी जारी की गई है। वहीं परीक्षा केंद्र के बाहर बैठाकर 12वीं की परीक्षा देने का एक मामला भी सामने आया है, जिसके के बाद भोपाल विधायक आरिफ मसूद ने सीएम को पत्र लिखकर आपत्ति जाहिर की है।
ये भी पढ़ें: मध्यप्रदेश में 10 हजार के पार हुआ कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा, 24 घंटे में मिले 200 नए मरीज, अब 2…
जानकारी के अनुसार इस्लामिया करीमिया की छात्राओं को केंद्र के बाहर बैठकर परीक्षा देनी पड़ी है। नवलखा स्थित बंगाली स्कूल परीक्षा केंद्र के बाहर परीक्षा दिलवाई गयी हैं, भोपाल विधायक आरिफ मसूद ने सीएम को पत्र लिखकर इस मसले पर अपनी आपत्ति जताई है। जिसमें उन्होने समुदाय विशेष की छात्राओं के साथ दुर्व्यवहार का आरोप लगाया है,और जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।
ये भी पढ़ें: शराब की दुकान चलाना प्रदेश सरकार के लिए बना सिरदर्द, 2 हजार जवानों …