तेज रफ़्तार कार की चपेट में आये 6 लोग,दो की हालत गंभीर

तेज रफ़्तार कार की चपेट में आये 6 लोग,दो की हालत गंभीर

  •  
  • Publish Date - December 31, 2018 / 03:39 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:59 PM IST

रायपुर। राजधानी रायपुर में रविवार का दिन हादसो का दिन रहा जहां शहर के दो स्थानो पर हुए सडक हादसे में करीब 6 लोगो से ज्यादा घायल हो गए। पहला हादसा नया रायपुर के मेलास्थल के पास हुआ जहां तेज रफ्तार हुंडई एसेंट कार डिवायडर से टकराई जिससे उसमें सवार 4 लोगो को चोटे आई जिसमें से 2 लोगो की हालत गंभीर बताई जा रही है। जिन्हे रायपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि कार में सवार सभी लोग नया रायपुर में बन रहे वेयर हाउस के कर्मचारी थे औऱ काम खत्म करने के बाद अपने घर जा रहे थे। पुलिस के मुताबिक हुंडई एसेंट कार CG04-HZ-0798 में धनेश तांडी,श्रीवर्सन, राजेश महानंद,ह्दय दांडे सवार थे।
ये भी पढ़े –पद्म विभूषण और दादा साहब फाल्के पुरस्कार विजेता,निर्देशक मृणाल सेन का 95 वर्ष की उम्र में निधन

वही दुसरा हादसा तेलीबांधा चौक पर तेज रफ्तार स्कार्रिपियो सिग्नल पर खडी 3 कारो को जोरदार टक्कर मारी जबतक कार सवार कुछ समझ पाते तबकर स्कार्रिपियो फरार हो चुकी थी। प्रत्यक्षदर्शियो के मुताबिक जब स्कार्पियो को ड्युटी पर तैनात यातायात पुलिस के जवाने ने रोकने की कोशिश की तो आरोपी वाहन चालक ने उसपर कार चढाने की कोशिश की किसी तरह जवान साइड में कुदकर अपनी जान बचाई।प्रत्यक्षदर्शिय़ो के मुताबिक स्कार्पियो CG07-AZ-9960 नंबर की कार में कई लडके बैठे हुए थे और शराब के नशे में लग रहे थे। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्जकर स्कार्पियो की तलाश शुरू कर दी है।