बुलंदशहर (उप्र), 29 सितंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में 32 साल के एक केबल आपरेटर की एक चाय की दूकान पर चाकू मारकर हत्या कर दी गई।
पुलिस ने मंगलवार को बताया कि यह घटना नरसेना पुलिस थाना क्षेत्र के दौलतपुर कलां गांव में सोमवार की रात को हुयी ।
उन्होंने बताया कि मरने वाले की पहचान आसिफ के रूप में की गयी है । उन्होंने बताया कि वह गांव के बाजार में चाय पी रहा था तभी हमलावर आये और उसे चाकू मारकर फरार हो गये ।
घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आसिफ को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ले गयी जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया ।
उन्होंने बताया कि बाद में आसिफ के भाई ने तीन लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह के मुताबिक सलमान और उसके दोस्तों पर आसिफ की हत्या का संदेह है।
भाषा रंजन नीरज
नीरज
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)