कैबिनेट मंत्री ने पाकिस्तान पर अटैक को मोदी का हथकंडा बताया, हरियाणा और महाराष्ट्र चुनाव के पहले हुआ था पाकिस्तान पर हमला

कैबिनेट मंत्री ने पाकिस्तान पर अटैक को मोदी का हथकंडा बताया, हरियाणा और महाराष्ट्र चुनाव के पहले हुआ था पाकिस्तान पर हमला

  •  
  • Publish Date - October 25, 2019 / 08:48 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:28 PM IST

ग्वालियर। कैबिनेट मंत्री गोविंद सिंह ने कहा ​है कि हरियाणा और महाराष्ट्र में मोदी का हथकंड़ा फैला हुआ है, मतदान से 24 घंटे पहले पकिस्तान पर अटैक कराया और प्रचारित किया कि 28 पकिस्तानी सैनिकों को मार दिया गया है। देश और प्रदेश की जनता को गुमराह किया, लेकिन मोदी की कथनी और करनी को लोग समझ गए हैं। इसके साथ ही गोविंद सिंह ने कहा कि हरियाणा में सरकार बनाने के लिए बीजेपी विधायकों को ब्लैकमेल कर रही है।

यह भी पढ़ें —Diwali 2019: इस विधि से करें मां धनवंतरि की पूजा, बरसेगी ​कृपा

मंत्री ने कहा कि BJP का चरित्र है, खरीद-फरोख्त करने का, नेताओं को ब्लैकमेल और झूठे मामले दर्ज करवाने का, कर्नाटक और गोवा में भी ऐसा किया था, अब हरियाणा में कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें — पत्रकार के घर चोरी, 45 तोला सोना.. डेढ़ किलो चॉदी..लाखों की नगदी और सीसीटीवी कैमरा भी ले उड़े चोर

इसके साथ ही गोविंद सिंह ने झाबुआ उपचुनाव पर कहा कि झाबुआ में जीत पूर्व से सुनिश्चित थी, आजादी के बाद पहली बार झाबुआ में इतनी बड़ी जीत हुई है, ये सब कमलनाथ सरकार की योजनाओं की देन है।

<iframe width=”892″ height=”502″ src=”https://www.youtube.com/embed/h6eK86x11v8″ frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>