कैबिनेट की बैठक 23 नवंबर को, राज्य स्तरीय परंपरागत वैद्य सम्मेलन 24 नवंबर को, सीएम होंगे शामिल

कैबिनेट की बैठक 23 नवंबर को, राज्य स्तरीय परंपरागत वैद्य सम्मेलन 24 नवंबर को, सीएम होंगे शामिल

  •  
  • Publish Date - November 22, 2019 / 02:16 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:52 PM IST

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में कल यानि शनिवार को कैबिनेट की बैठक रखी गई है। यह बैठक सुबह 10 बजे सीएम हाउस में होगी । बैठक में धान खरीदी के मुद्दे पर चर्चा होगी, वहीं अन्य कई मुद्दों पर भी चर्चा हो सकती है। सरकार ने 1 दिसंबर से धान खरीदी का ऐलान पहले ही कर रखा है। शीतकालीन सत्र 25 नवंबर से शुरु हो रही है..संभव है कि सत्र में होने वाली कुछ महत्वपूर्ण घोषणा पर भी चर्चा हो…वही नगरीय निकाय चुनाव से पहले राज्य सरकार की योजनाओं पर चर्चा होगी…साथ ही राज्य कर्मचारी और शिक्षकों पर भी कुछ महत्वपूर्ण फैसले लिए जाने की संभावना है… राज्य में अब तक एक लाख क्विंटल से ज्यादा अवैध धान समेत 175 वाहन जब्त किए गए है..कैबिनेट में इस मुद्दें पर भी चर्चा होगी…

यह भी पढ़ें — मुख्यमंत्री का जगदलपुर-बीजापुर दौरा 23 नवम्बर को, ब…

वहीं 24 नवंबर को राज्य स्तरीय परंपरागत वैद्य सम्मेलन का आयोजन किया गया है, सम्मेलन में एक हजार से ज्यादा वैद्यों के शामिल होने की संभावना है। इस कार्यक्रम का शुभारंभ CM भूपेश बघेल करेंगे।

यह भी पढ़ें — सैलानियों के आकर्षण का केंद्र बनी एशिया की सबसे बड़ी जंगल सफारी, पर्यटक ले रहे शहर में जंगल का आनंद