दुर्ग डबल मर्डर केस: बेटा ही निकला माता-पिता का हत्यारा

दुर्ग डबल मर्डर केस: बेटा ही निकला माता-पिता का हत्यारा

दुर्ग डबल मर्डर केस: बेटा ही निकला माता-पिता का हत्यारा
Modified Date: November 29, 2022 / 07:57 pm IST
Published Date: January 1, 2018 4:25 am IST

दुर्ग। दुर्ग के गंजपारा में बुजुर्ग जैन दंपति की हत्या उसके अपने ही औलाद संदीप जैन ने की थी. पुलिस का शक सही निकला आरोपी बेटे ने पूछताछ में गुनाह कबूल लिया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी को वायदा कारोबार में 7 करोड़ का नुकसान हुआ था. पिता ने जब नुकसान की भरपाई देने से इनकार कर दिया तो गुस्से में आरोपी ने अपने बुजुर्ग मां-बाप को बेरहमी से गोली मारकर मौत की नींद सुला दिया. 

ये भी पढ़ें- रायपुर निगम ने शमशान घाट की 100 एकड़ जमीन से हटाया अवैध कब्जा

    

 ⁠

ये भी पढ़ें- नए साल के पहले दिन सोमवार को खुला रहेगा जंगल सफारी

पुलिस को मौके से अवैध पिस्टल के साथ 26 कारतूस बरामद हुआ था. आपको बता दें मृतक रावलमल जी कपड़ा व्यवसायी और नगपुरा ट्रस्ट के कार्यकारिणी ट्रस्ट थे उनके अंतिम संस्कार कार्यक्रम में मुख्यमंत्री रमन सिंह भी शामिल हुए. 

    

ये भी पढ़ें- राजनांदगांव में श्रम अन्न योजना का शुभारंभ करेंगे सीएम रमन

बेटे ने जिस दिन अपने पिता को मौत की नींद सुलाया उस दिन मृतक रावलमल का जन्मदिन भी था. समाज के लोग उस दिन उनका सम्मान करने वाले थे. 

 

 

 

वेब डेस्क, IBC24

 

 


लेखक के बारे में