मध्यप्रदेश में जल्द शुरू होगा बसों का संचालन, कलेक्टर्स को सरकार का आदेश सख्ती से पालन कराने के निर्देश जारी

मध्यप्रदेश में जल्द शुरू होगा बसों का संचालन, कलेक्टर्स को सरकार का आदेश सख्ती से पालन कराने के निर्देश जारी

  •  
  • Publish Date - July 4, 2020 / 03:17 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:31 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में भाजपा उपचुनाव की तैयारी में जुट गई है। चंबल प्रोग्रेस-वे को लेकर आज नितिन गड़करी से CM शिवराज कॉन्फ्रेंसिंग करेंगे। शाम 4 बजे कोरोना की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक भी की जाएगी।

पढ़ें- रायगढ़ में कैश वैन लूट के दोनों आरोपी गिरफ्तार, हथियार और 14 लाख रुपए जब्त

साढ़े 11 बजे केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के साथ चंबल प्रोग्रेस-वे को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से चर्चा करेंगे। दोपहर 12:30 बजे सांवेर उद्वहन सिंचाई परियोजना की समीक्षा करेंगे। इसके बाद शाम 4 बजे कोरोना को लेकर समीक्षा बैठक लेंगे।

पढ़ें- सांसद सुनील सोनी का पीएसओ कोरोना पॉजिटिव, एम्स के 4 कर्मचारी सहित 5..

वहीं दूसरी ओर एमपी सरकार बसों का संचालन बंद रखने पर सख्त हो गई है। बसों का संचालन जल्द से जल्द शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं। गृह विभाग ने सभी जिले के कलेक्टर को इसके लिए पत्र लिखा है।

पढ़ें- अपराधियों को पकड़ने गई पुलिस टीम पर फायरिंग, डीएसपी स्तर के 1 अफसर …

कलेक्टर्स को सरकार के आदेश सख्ती से पालन कराने के निर्देश दिए गए हैं। 15 जून को सरकार ने बसों को चलाने के निर्देश दिए थे।
अंतर्राज्यीय संचालन पर अब भी जारी रहेगी रोक।