खरगोन। बड़वाह में नर्मदा पुल पर बड़ा हादसा होने से टल गया है। यहां ट्रक से भिड़ंत के बाद पुल की रेलिंग में बस अटकी रही। बस में सवार 40 यात्रियों को शीशे तोड़कर बाहर निकाल लिया गया। सभी यात्री सुरक्षित हैं।
पढ़ें-कोहरे के कारण विमानों की आवाजाही प्रभावित, सुबह 10 बजे तक नहीं हो पाई एक भी लैंडिंग, यात्री फंसे
<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/dRVSQz1juGg” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>
इंदौर-इच्छापुर हाइवे स्थित बड़वाह में नर्मदा पुल पर इंदौर से बुरहानपुर जाने वाली बस की सामने से आ रहे ट्रक से टक्कर हो गई। टक्कर लगने के बाद अचानक यात्री बस नर्मदा पुल के रेलिंग पर अटक गई। जिससे बस में सवार यात्रियों में हड़कंप मच गया। गनीमत यह रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। वरना कई लोगो की जानें भी जा सकती थी।
पढ़ें- कांग्रेस की सरकार बनने के बाद पहला प्रशासनिक फेरबदल, आईपीएस अफसर इधर से उधर
बस का अगला पहिया पुल की रेलिंग पार करते हुए लटक गया । बस का पहिया रेलिंग पर कर चुका था। अगर बस जरा सा भी आगे बड़ जाता तो यात्रियों की जान पर बन आती है। हादसे के बाद सभी 40 यात्रियों को शीशे तोड़कर बाहर निकाल लिया गया । इस दौरान पुल पर लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। मौके पर पुहंची पुलिस ने भीड़ को हटाते हुए यातायात शुरू करवाया।