1 सितंबर से कर देंगे बस सेवा शुरू बशर्ते टैक्स माफी के साथ 50 फीसदी बढ़ाया जाए किराया, ऑपरेटर्स की मांग

1 सितंबर से कर देंगे बस सेवा शुरू बशर्ते टैक्स माफी के साथ 50 फीसदी बढ़ाया जाए किराया, ऑपरेटर्स की मांग

  •  
  • Publish Date - August 21, 2020 / 04:03 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:44 PM IST

भोपाल, मध्यप्रदेश। सरकार के आदेश के बाद भी प्रदेश में नहीं शुरू सकी बस सेवा। आदेश के बाद भी ऑपरेटर्स की मनमानी जारी है।

पढ़ें- तेज रफ्तार कार ने युवकों को कुचला, मौके पर एक की मौत, दो घायल

ऑपरेटर्स की ओर से बयान आया है कि 7 दिन के अंदर टैक्स माफ किया जाएगा तो बस सेवा 1 सितंबर से बहाल कर दी जाएंगी। 

पढ़ें- बिल्डर और डेवलपर्स के 10 ठिकानों पर आयकर छापा,

फिलहाल अभी स्थाई परमिट वाली इंटर स्टेट व अन्य 3-4 फीसदी बसें ही चलाई जा रही हैं। राज्य सरकार ने कोविड-19 संक्रमण से यात्रियों को सुरक्षित रखते हुए पूरी क्षमता से बसें चलाने के आदेश दिए हैं। 

पढ़ें- प्रदेश में आज 1142 नए संक्रमित मरीज मिले, 12 की मौत, 10782 हुई सक्रिय मरीजों की संख्या

गौरतलब है कि 35 हजार से ज्यादा बसों पर करीब 420 करोड़ रुपए का टैक्स बकाया है जिस माफ करने की मांग की जा रही है। वहीं किराए में भी 50 फीसदी की बढ़ोतरी करने की मांग की गई है।