रायपुर। किराया बढ़ाने और ऑफ रोड बसों की टैक्स माफी की मांग को लेकर बस ऑपरेटर्स ने मोर्चा खोल दिया है। बस ऑपरेटर्स आज बस रैली निकालकर जनप्रतिनिधियों को ज्ञापन सौंपेंगे। 13 जुलाई से बसें नहीं चलाने का ऐलान किया गया है।
पढ़ें- राज्य के कई जिलों में आज भी बरसेंगे बदरा, बारिश से लोगों को गर्मी से मिली निजात
बस ऑपरेटर्स पेट्रोट-डीजल के लगातार बढ़ते दामों के बाद लंबे समय से यात्री बसों का किराया बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। बुधवार को एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर गुरुवार को बसों की रैली निकालने की अनुमति मांगी है।
पढ़ें- नहीं रहे पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह, कोरोना को दो बार …
यह रैली सुबह 11.30 बजे पुराना बस स्टैंड से निकलकर जीई रोड होते हुए कलेक्ट्रारेट पहुंचेगी, जहां कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा जाएगा।
पढ़ें- पीएम मोदी विज्ञान और प्रौद्योगिकी तो अमित शाह संभा..
बस रैली के बाद 12 जुलाई को बूढ़ातालाब रायपुर में एक दिवसीय महाधरना दिया जाएगा। 13 जुलाई को पूरे प्रदेश की बस अनिश्चितकाल के लिए खड़े कर दिए जाएंगे।
पढ़ें- NTPC सीपत में हादसा, यूनिट 5 का बॉयलर फटा, 500 मेगा…
इसके बाद भी यदि मांगे नहीं मांगी गई तो 14 जुलाई को खारून नदी में प्रदेश के सभी बस ऑपरेटर जल समाधि लेंगे।