कांस्टेबल की हत्या के आरोपी का पुलिस ने किया एनकाउंटर, हैरतअंगेज वारदात को दिया था अंजाम

कांस्टेबल की हत्या के आरोपी का पुलिस ने किया एनकाउंटर, हैरतअंगेज वारदात को दिया था अंजाम

  •  
  • Publish Date - February 10, 2021 / 03:47 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:52 PM IST

कासगंज (उत्तर प्रदेश), 10 फरवरी (भाषा)।  कासगंज जिले के शिवपुर क्षेत्र में पुलिस दल पर हमला कर एक कांस्टेबल की हत्या के मामले का एक अभियुक्त बुधवार को पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारा गया।

पुलिस अधीक्षक मनोज सोनकर ने बताया कि वारदात के मुख्य अभियुक्त मोती के भाई एलकार तथा उसके साथियों को पुलिस ने कावी नदी के किनारे घेर लिया। इस दौरान दोनों ओर से हुई गोलीबारी में एलकार घायल हो गया, उसे सिढ़पुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई।
Read More News: शौक बड़ी चीज है! पान ठेला चलाने वाले धरमू ने पोटली में जमा कर रखे हैं गुजरे जमाने के कीमती सिक्के

उन्होंने बताया कि एलकार के बाकी साथी भागने में कामयाब रहे। पुलिस उनकी गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है।

सोनकर ने बताया कि एलकार इस मामले के मुख्य अभियुक्त का भाई है।

Read More News: डिजिटल सिग्नेचर और नामांतरण के लिए पैसा मांगना डगनिया और भांटागांव पटवारी को पड़ गया भारी, हुए निलंबित

गौरतलब है कि सिढ़पुर थाना क्षेत्र में शराब माफिया को वारंट तामील कराने गए दारोगा अशोक कुमार और सिपाही देवेंद्र को बदमाशों ने पकड़ कर बुरी तरह मारा-पीटा था जिससे देवेंद्र की मौत हो गई थी।