बृजमोहन अग्रवाल ने साधा निशाना, बोले-बड़े-बड़े वादे के बाद अब धान की नीलामी सूझ रही, प्रदेश को दारू संस्कृति की ओर ले जा रही सरकार

बृजमोहन अग्रवाल ने साधा निशाना, बोले-बड़े-बड़े वादे के बाद अब धान की नीलामी सूझ रही, प्रदेश को दारू संस्कृति की ओर ले जा रही सरकार

  •  
  • Publish Date - February 16, 2021 / 11:01 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:56 PM IST

रायपुर। पूर्व कृषि मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने प्रदेश सरकार पर बड़ा हमला किया है, भाजपा नेता बृजमोहन अग्रवाल ने धान की नीलामी के फैसले पर कहा है कि जब आर्थिक रूप से कमजोर सरकार ऐसे ही फैसले लेती है, उन्होंने कहा कि बड़ा सवाल तो ये है कि 22 रुपए में धान कौन खरीदेगा? इस सरकार का रवैया अन प्रोफेशनल है। बड़े-बड़े वादे के बाद अब हाल ये है कि धान की नीलामी की सूझ रही है।

ये भी पढ़ें: राजधानी में भी बदला मौसम का मिजाज, तेज हवाओं के साथ चल रही धूल भरी आंधी, बलरामपुर में 3 घंटे तक जमकर बारिश

इसके अलावा पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने खाद्य मंत्री अमरजीत भगत के बयान पर कहा कि छत्तीसगढ़ की संस्कृति शराब की संस्कृति नहीं है, जहां यह कार्यक्रम था वह रामगमन का मार्ग रहा है, सरकार छत्तीसगढ़ को दारू संस्कृति की तरफ ले जा रही हैं, जब सरकार फेल होती है तो वह प्रभु राम के शरण में जाती है। जब शराब की बात होती है तो सत्यनारायण कथा की शरण में चली जाती है, इनकी कोई संस्कृति नहीं है।

ये भी पढ़ें: सीधी बस हादसे पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने जताया …

बता दें कि कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे ने कहा था कि हम सभी विकल्पों पर विचार कर रहे हैं, केंद्र सरकार अगर 60 लाख मीट्रिक टन धान नहीं खरीदती तो हम प्राइवेट को बेच सकते हैं, इसमें नुकसान तो होगा पर कम नुकसान हो ये निर्णय लेने पर विचार कर रहें हैं।लेकिन हमें अभी केंद्र सरकार पर भरोसा है, वो किसानों के हितों को देखते हुए निर्णय लेगी।