कक्षा 11वीं और 12वीं की पुस्तकें अब मिलेंगी ऑनलाइन, ऑर्डर करने पर डाक से भेजी जाएंगी घर, पाठ्यपुस्तक निगम उठाएगा डाक खर्च

कक्षा 11वीं और 12वीं की पुस्तकें अब मिलेंगी ऑनलाइन, ऑर्डर करने पर डाक से भेजी जाएंगी घर, पाठ्यपुस्तक निगम उठाएगा डाक खर्च

  •  
  • Publish Date - September 16, 2020 / 01:52 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:57 PM IST

रायपुर। स्कूली छात्रों के लिए खुशी की खबर है, अब कक्षा 11 वीं और कक्षा 12 वीं की पुस्तकें ऑनलाइन मिलेंगी। ऑनलाइन ऑर्डर करने पर पुस्तकें डाक से भेजी जाएंगी, इसके लिए डाक खर्च छत्तीसगढ़ पाठ्यपुस्तक निगम उठाएगा। साथ ही यह भी तय किया गया है कि डिपो से पुस्तकें मंगाने पर 15% की छूट भी दी जाएगी।

ये भी पढ़ें:मंत्री के खिलाफ FIR दर्ज कराने पहुंचे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, कांग्रेस नेताओं से हुई थी मंत्री की झूमाझटकी

कोरोना संक्रमण को देखते हुए बच्चों की पढ़ाई प्रभावित न हों उन्हे समय पर पुस्तकें मिल सकें इसके लिए राज्य पाठ्यपुस्तक निगम द्वारा छात्र हित में यह पहल की जा रही है। जिससे कि स्कूल खुलने पर छात्र पाठ्यक्रम से पूरी तरह परिचित हो सकें।

ये भी पढ़ें:शिक्षा विभाग द्वारा 14 हजार 580 शिक्षकों के पदों पर…