सीआरपीएफ बटालीयन ने गश्त के दौरान जब्त किये बम,नक्सली देने वाले थे बड़ी वारदात को अंजाम | Bombs recovered:

सीआरपीएफ बटालीयन ने गश्त के दौरान जब्त किये बम,नक्सली देने वाले थे बड़ी वारदात को अंजाम

सीआरपीएफ बटालीयन ने गश्त के दौरान जब्त किये बम,नक्सली देने वाले थे बड़ी वारदात को अंजाम

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:35 PM IST
,
Published Date: January 19, 2019 9:37 am IST

बीजापुर। दंतेवाड़ा के बीजापुर जिले के थाना बासागुडा के सीआरपीएफ 168 बटालीयन ने रूटीन गश्त ऑपरेशन के दौरान बम बरामद किया है।बताया जा रहा है कि नक्सलीयों ने जवानों को मारने के लिए राजपेटा के जंगलों में बारूदी सुरंग बम पूरे रोड में लगाया हुआ था ।

ये भी पढ़ें –प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की के9 वज्र होवित्जर तोप की सवारी,गुजरात में करेंगे कई योजनाओं का शिलान्यास

गश्त करते समय नक्सलीयों के लगाये बम पर जवानों के नजर पडते गश्ती दल को आगे जाने से रोक कर पहले बम निकाला गया.ज्ञात हो कि जमीन से निकाला गया सुरंग बम लगभग पांच किलो का है। बम को मौके में ही डिप्यूज कर दिया गया।ज्ञात हो कि एक बार फिर सीआरपीएफ गश्त के जवानों ने नक्सलीयों के मंसूबे में पानी फेर कर बड़ी वारदात होने से बचाया है।

 
Flowers