प्रतापगढ़/लखनऊ/प्रयागराज। उत्तर प्रदेश में प्रतापगढ़ जिले के देशराज इनारा के पास बीती रात करीब एक बजे एक भीषण सड़क हादसे में सात बच्चों सहित 14 लोगों की मौत हो गई। प्रतापगढ़ के पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि जिला मुख्यालय से करीब सत्तर किलोमीटर दूर प्रयागराज-लखनऊ राजमार्ग पर थाना मानिकपुर अंतर्गत देशराज इनारा के निकट हुई सड़क दुर्घटना में तेज रफ़्तार बोलेरो गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। हादसे में बोलेरो में सवार छह बच्चों सहित चौदह लोगों की मौत हो गई।
पढ़ें- लॉकडाउन पर मुख्यमंत्री आज ले सकते हैं बड़ा फैसल…
पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेजा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुर्घटना पर दु:ख व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने ‘भाषा’ को बताया कि यह हादसा बीती देर रात उस समय हुआ जब संबंधित लोग एक शादी में शामिल होकर लौट रहे थे।
पढ़ें- तीसरी तिमाही में 10,000 सामग्री के विश्लेषण में 10 से 11 नफरत भरे भाषण थे : फ…
पुलिस अधीक्षक आर्य ने बताया कि मृतकों में थाना कुंडा कोतवाली क्षेत्र के जिरगापुर गाँव निवासी बबलू (22), दिनेश कुमार (40) व उसके बेटे पवन कुमार (10) और अमन कुमार (7), दयाराम (40), राम समुझ (42), गौरव (10), नान भैया (55), सचिन (12), हिमांशु (13), मिथलेश कुमार (17), अभिमन्यु (12), अंश (9) व बोलेरो चालक पारस नाथ (40) शामिल हैं। दुर्घटना की सूचना पर पुलिस बल ने तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर राहत और बचाव अभियान शुरू कर दिया।
पढ़ें- पाकिस्तान में मिला 1,300 साल पुराना हिंदू मंदिर, इटली के पुरातत्व म…
उन्होंने कहा कि दुर्घटना इतनी भीषण थी कि बोलेरो गाड़ी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में सभी की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटनाग्रस्त बोलेरो से शवों को निकालने में लगभग दो घण्टे का समय लगा। आर्य ने कहा कि पांच शवों को तो तुरंत निकाल लिया गया लेकिन बाकी को निकालने के लिए जेसीबी मशीन मंगाई गई और ट्रक के नीचे फंसी बोलेरो को निकालने के बाद उसमें से बाकी शव निकाले गए।
पढ़ें- बाइडन 78 वर्ष के हुए, अमेरिका के सबसे उम्रदराज राष्ट्रपति होंगे
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है तथा बोलेरो और ट्रक मालिक को पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया है। अवस्थी ने ‘भाषा’ को बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रतापगढ़ हादसे पर दु:ख जताया है। मुख्यमंत्री ने वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर पहुंचने और पीड़ित परिवारों को हरसंभव सहायता प्रदान करने का निर्देश दिया है।
पढ़ें- प्रधानमंत्री इमरान ने लिया संकल्प, कहा- अफगानिस्तान में हिंसा में क…
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने इस दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता दिए जाने के निर्देश दिए हैं। वहीं, पुलिस महानिरीक्षक (प्रयागराज रेंज) केपी सिंह ने ‘पीटीआई भाषा’ को बताया कि बोलेरो गाड़ी बहुत तेज गति से जा रही थी जिससे दुर्घटना होने पर वाहन का आधा हिस्सा ट्रक में जा घुसा। ये सभी लोग नवाबगंज थाना क्षेत्र से एक शादी समारोह से लौट रहे थे। सिंह ने कहा कि परिवहन विभाग और भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के साथ मिलकर पुलिस ऐसे ‘ब्लैक स्पॉट’ पर होर्डिंग आदि लगाएगी जहां दुर्घटना होने की अधिक आशंका रहती है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने इस हादसे पर शुक्रवार को दुख जताया और पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की।
पढ़ें- कोरोना से संक्रमण के ज्ञात मामलों से छह गुना अधिक हो सकती है वास्तव…
पार्टी की उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका ने फेसबुक पोस्ट में कहा, ‘‘ उप्र के प्रतापगढ़ में हुए हृदयविदारक हादसे के बारे में सुनकर मन आहत हुआ है। बारात से लौटते वक्त एक दुर्भाग्यपूर्ण सड़क हादसे में बच्चों सहित 14 लोगों की मृत्यु हो गई।’’ उन्होंने कहा, ‘‘पीड़ित परिवारों की व्यथा के बारे में सोचकर मेरा मन बहुत दुखी है। मैं सबके लिए प्रार्थना करती हूं। भगवान उन्हें यह दुख सहने की शक्ति दें।’’