अज्ञात युवक का शव बरामद

अज्ञात युवक का शव बरामद

अज्ञात युवक का शव बरामद
Modified Date: November 29, 2022 / 08:12 pm IST
Published Date: October 6, 2020 8:47 am IST

बांदा (उप्र), छह अक्टूबर (भाषा) बांदा जिले के बबेरू क्षेत्र में कायल छोटी नहर के पास मंगलवार सुबह पुलिस ने एक अज्ञात युवक का शव बरामद किया।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने भदेहदू गांव में नहर के पास एक अज्ञात युवक का शव बरामद किया है।

उन्होंने बताया कि आस-पास के गांवों के ग्रामीणों बुलाकर शव की शिनाख्त कराने की कोशिश की गई है, लेकिन सफलता नहीं मिली। शिनाख्त के लिए सोशल मीडिया में युवक के फोटो वायरल किये गए हैं।

 ⁠

सूत्रों ने बताया कि फिलहाल शव को सुरक्षित शव-गृह में रखवा दिया गया है।

उन्होंने बताया कि शव पर चोट के निशान नहीं पाए गए। मौत के असली कारणों का पता पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट मिलने पर ही चलेगा।

भाषा सं सलीम पवनेश प्रशांत

प्रशांत


लेखक के बारे में