तीन साल की बच्ची का शव मिला, पिता ने लगाया रंजिश में हत्या का आरोप

तीन साल की बच्ची का शव मिला, पिता ने लगाया रंजिश में हत्या का आरोप

तीन साल की बच्ची का शव मिला, पिता ने लगाया रंजिश में हत्या का आरोप
Modified Date: November 29, 2022 / 08:08 pm IST
Published Date: September 3, 2020 11:58 am IST

लखीमपुर खीरी (उप्र), तीन सितंबर (भाषा) जिले के सिंहाई इलाके के एक गांव में बृहस्पतिवार को तीन साल की बच्ची का क्षत-विक्षत शव बरामद हुआ। परिजनों का आरोप है कि पुरानी रंजिश के कारण यह हत्या हुई ।

पुलिस ने बताया कि शव बच्ची के गांव में उसके घर के पास के एक गन्ने के खेत से बरामद हुआ है। बच्ची बुधवार से लापता थी ।

बच्ची के पिता ने आरोप लगाया है कि गांव के ही लेखराम ने पुरानी दुश्मनी के कारण बेटी की हत्या की है। उन्होंने पुलिस को दी गयी शिकायत में आरोप लगाया कि आरोपी ने दुश्मनी के कारण उसकी बेटी का पहले अपहरण किया बाद में मार दिया ।

 ⁠

पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र कुमार सिंह ने बताया कि इस मामले में पिता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है । बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है ताकि मौत के कारणों का पता लग सके ।

भाषा सं. जफर प्रशांत

प्रशांत


लेखक के बारे में