सोशल मीडिया में ब्लैकमेलिंग का धंधा! व्हाट्सएप पर आपत्तिजनक वीडियो भेजकर पैसे की मांग, फौजी ने दर्ज कराया केस

सोशल मीडिया में ब्लैकमेलिंग का धंधा! व्हाट्सएप पर आपत्तिजनक वीडियो भेजकर पैसे की मांग, फौजी ने दर्ज कराया केस

  •  
  • Publish Date - December 21, 2020 / 04:21 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:04 PM IST

नीमच। कैंट थाना क्षेत्र अंतर्गत बंगला नंबर 23 के निवासी परमजीत सिंह फौजी ने नीमच कैंट थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि अज्ञात व्यक्ति के मोबाइल नंबर से उन्हें एक व्हाट्सएप पर वीडियो भेजा गया और धमकाया गया कि यदि वे उसे 5 हजार रुपये नहीं देते हैं तो उनका भी इसी तरह का आपत्तिजनक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में पोस्ट कर दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें:भाजपा विधायक ने एक बार फिर ‘विंध्य प्रदेश’ बनाने की उठाई मांग, बोले इस क्षेत्र की हमेशा हुई उपेक्षा

इस संबंध की शिकायत परमजीत सिंह फौजी के द्वारा नीमच कैंट थाने में दर्ज कराई गई, उधर पुलिस ने भी प्रकरण दर्ज करके इस मामले की जांच शुरू कर दी है। आरोपी के द्वारा जिन नंबरों से व्हाट्सएप किया गया था पुलिस उसकी जांच में जुटी है यदि पुलिस जांच सही दिशा में पहुंचती हैं तो निश्चित तौर पर किसी बड़ी गैंग का खुलासा हो सकता है।

ये भी पढ़ें:400 साल बाद आसमान में दिखेगा ऐसा नजारा, आज अंतरिक्ष…