इम्यूनिटी क्षमता बढ़ाने भाजयुमो की अनोखी पहल, कोरोना वारियर्स को पिला रहे आयुर्वेदिक काढ़ा

इम्यूनिटी क्षमता बढ़ाने भाजयुमो की अनोखी पहल, कोरोना वारियर्स को पिला रहे आयुर्वेदिक काढ़ा

  •  
  • Publish Date - May 8, 2020 / 09:09 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:52 PM IST

भोपाल। कोरोना महामारी से जूझ रहे मध्यप्रदेश में कोरोना वारियर्स की इम्यूनिटी क्षमता बढ़ाने के लिए भाजयुमो ने अनोखी पहल की है, जिसके तहत भाजयूमो के कार्यकर्ता थानों में जाकर और फील्ड में तैनात पुलिसकर्मियों को आयुर्वेदिक काढ़ा पिला रहे हैं।

ये भी पढ़ें:उज्जैन में कोरोना के बढ़ते संक्रमण पर स्वास्थ्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा सख्त, कलेक्टर को लगाई फटकार

इस काम के लिए संगठन ने बाकायदा हर थाना क्षेत्र में कार्यकर्ताओं को ड्यूटी लगा दी है। संगठन का मानना है कि इस आयुर्वेदिक काढ़ा से कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रहे जवानों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ेगी, वह जल्द संक्रमित नही होंगे यदि किसी भूल बस संक्रमित भी हुए तो उन्हे रिकवर होने में इससे मदद मिलेगी।

ये भी पढ़ें: कृषि मंत्री रविंद्र चौबे का बयान, इसी महीने से मिलेगी धान MSP की अं…

बता दें कि इस प्रकार के आयुर्वेदिक काढ़ा की सिफारिश खुद पीएम मोदी और आयुष मंत्रालय भी कर चुके हैं।