सरकार के खिलाफ भाजयुमो का हल्लाबोल, वादाखिलाफी के आरोप में आज करेगी प्रदर्शन

सरकार के खिलाफ भाजयुमो का हल्लाबोल, वादाखिलाफी के आरोप में आज करेगी प्रदर्शन

  •  
  • Publish Date - July 3, 2020 / 05:10 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:04 PM IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ में आज भाजयुमो कार्यकर्ता प्रदर्शन करेंगे। बेरोजगारी भत्ता नहीं दिए जाने, शिक्षा और पुलिस विभागों में नियुक्ती की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन करेंगे। कोरोना के चलते भाजयुमो कार्यकर्ता अपने-अपने घरों के सामने प्रदर्शन करेंगे।  

पढ़ें- देश में बीते 24 घंटे में करीब 21 हजार नए कोरोना पॉजिटिव मिले, 379 ने तोड़ा दम…

भाजयुमो कार्यकर्ता ने बेरोजगारी भत्ता नहीं देने, शिक्षा, पुलिस और शिक्षा विभाग में नियुक्ति की सारी प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद भी नियुक्ति नहीं करने और बेरोजगारों से किया वादा नहीं निभाने को लेकर सरकार को घेरा है।

पढ़ें- रायपुर IG सहित कई पुलिसकर्मी रहेंगे 7 दिनों तक क्वारंटाइन, सामने आई…

भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष विजय शर्मा ने बताया कि कार्यकर्ता सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए 3-3 की संख्या में अपने अपने घरों के सामने दोपहर 3 बजे सरकार का पुतला जलाएंगे ।

पढ़ें- कोरोना का डर दिखाकर मासूम से दुष्कर्म, दो आरोपी गिरफ्तार

इस तरह का विरोध प्रदर्शन पूरे प्रदेश भर में 3 हजार से अधिक घरों में किया जाएगा । भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश महामंत्री संजू नारायण ठाकुर ने बताया कि सरकार की वादाखिलाफी के विरोध में भारतीय जनता युवा मोर्चा ने सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए उग्र प्रदर्शन का निर्णय लिया है।