बिजली कटौती को लेकर बीजेपी का प्रदर्शन, विभाग के अधिकारियों को सौंपा ज्ञापन

बिजली कटौती को लेकर बीजेपी का प्रदर्शन, विभाग के अधिकारियों को सौंपा ज्ञापन

  •  
  • Publish Date - June 20, 2019 / 07:18 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:16 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में बढ़ें हुए बिजली बिल और बिजली कटौती से परेशान होकर दक्षिण-पश्चिम विधानसभा के रहवासियों के साथ बीजेपी नेताओं ने रैली निकालकर बिजली विभाग को ज्ञापन सौपा है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि गरीब परिवारों के घर जो बिल पहले 200 रूपए आता था, वहीं अब हजारों रूपए बिल आ रहा है।

ये भी पढ़ें: कैबिनेट मंत्री ने बीजेपी पर बोला हमला, कहा- 15 साल का कचड़ा हटाने में वक्त लगेगा

लिहाजा मध्यप्रदेश के बीजेपी नेताओं ने बिल को लेकर बीजेपी नेताओं ने चेतावनी दी है की अगर बिजली के बढ़े हुए बिल माफ नहीं किए जाएंगे तो सीएम हाउस का घेराव किया किया जाएगा। इस दौरान प्रदर्शन कारियों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की है।

ये भी पढ़ें: नॉटिंघम में ऑस्ट्रेलिया-बांग्लादेश के बीच मुकाबला आज, वेस्टइंडीज से जीत के 

वहीं दूसरी ओर राजधानी के बैरागढ़ में पुलिस की पिटाई और हिरासत में हुई मौत के बाद मृतक शिवम मिश्रा के परिजनों से पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घर जाकर मुलाकत की है। वहीं शिवराज सिंह मामले में सीबीआई जांच की मांग की है।