अंबिकापुर / धमतरी। भाजपा के सरगुजा जनसंवाद कार्यक्रम में आज नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रदेश सरकार को आड़े हाथों लिया। नेताप्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि प्रदेश सरकार सरकार हर मोर्चे पर विफल हो रही है। उन्होने कहा कि प्रदेश में माफिया राज चल रहा है। इस दौरान बीजेपी नेताओं ने पीएम नरेंद्र मोदी के कार्यकाल की उपलब्धियां भी गिनाई।
ये भी पढ़ें: बिलासपुर में थानेदार-एएसआई और आरक्षकों का तबादला, बदले गए कई थानों …
नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक बिल्हा से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे, वहीं मंच पर विधायक शिवरतन शर्मा, छगन मूंदड़ा, नवीन मार्कण्डेय उपस्थित रहे। वहीं सरगुजा से भाजपा जिला अध्यक्ष अखिलेश सोनी, मेजर अनिल सिंह, अनुराग सिंह देव सहित अन्य पदाधिकारी भी शामिल हुए।
ये भी पढ़ें: कोरिया में मिला एक नया कोरोना पॉजिटिव, प्रदेश में 957 हुई एक्टिव मर…
वहीं धमतरी जिला जनसंवाद कार्यक्रम में पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अपनी बातें रखी। वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए उन्होने पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। इस दौरान विधायक शिवरतन शर्मा, भाजपा उपाध्यक्ष मोती लाल साहू रायपुर से मौजूद रहे वहीं
धमतरी से भाजपा जिलाध्यक्ष शशि पवार व अन्य पदाधिकारी शामिल रहे।
ये भी पढ़ें: आबकारी मंत्री कवासी लखमा बोले- हमारी सरकार अच्छा वाला दारू पिलाएगी…
भाजपा की वर्चुअल रैली में दिए गए बयानों पर अब प्रतिक्रियाएं भी मिल रही हैं, रमन सिंह के शराब वाले बयान पर मंत्री शिव डहरिया ने कहा है कि ‘पंद्रह साल में रमन सिंह ने शराबबंदी नहीं की। वहीं Pcc चीफ मोहन मरकाम ने कहा कि ‘शराबबंदी की मांग करने वाले पहले शराब छोड़ें..रमन सिंह ने ठेका बंद शराब दुकानों का सरकारीकरण किया है’।