भोपाल। पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा के बयान पर बीजेपी ने बड़ा पलटवार किया है। प्रदेश मंत्री रजनीश अग्रवाल ने कहा कि ये कांग्रेस की अंदरूनी बात नहीं हो रही कि सोनिया गांधी के चरणों में लेटना पड़ेगा या राहुल गांधी के लिए मान-मनौबल करनी पड़ेगी। उन्होंने कहा कि एक खानदान की चापलूसी करते-करते मानसिक स्थिति ऐसी हो गई है कि अब वो दूसरी पार्टी के विषय में भी वैसा ही सोचने लगे हैं।
ये भी पढ़ेंः पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा का बड़ा बयान, बंगाल में बनेगी ममता की …
रजनीश अग्रवाल ने कहा कि पश्चिम बंगाल में बीजेपी जनता और समाज के लिए संघर्ष कर रही है, बीजेपी के कार्यकर्ता राजनीतिक हिंसा के शिकार हुए हैं, वहां कैलाश विजयवर्गीय की तपस्या और साधना रंग लाएगी।
ये भी पढ़ेंः 13 वर्षीय लड़की का अपहरण कर नौ लोगों ने किया सामूहिक बलात्कार, सात …
बता दें कि पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा था कि पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की सरकार बनेगी। इसके साथ ही पश्चिम बंगाल के प्रभारी और बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय पर निशाना साधते हुए कहा कि विजयवर्गीय ममता बनर्जी के पैरों में गिरकर माफी मांगेंगे और कहेंगे कि दीदी आप ही मुख्यमंत्री बनो।
Ayushman Card Kaise Banaye 2024 : अब घर बैठें खुद…
20 hours ago