ठंडे बस्ते में पड़ा भाजपा का ‘भात पर बात’ अभियान, कांग्रेस ने कहा कुछ भी कर लें पंचायत चुनाव में भी मिलेगी हार

ठंडे बस्ते में पड़ा भाजपा का 'भात पर बात' अभियान, कांग्रेस ने कहा कुछ भी कर लें पंचायत चुनाव में भी मिलेगी हार

ठंडे बस्ते में पड़ा भाजपा का ‘भात पर बात’ अभियान, कांग्रेस ने कहा कुछ भी कर लें पंचायत चुनाव में भी मिलेगी हार
Modified Date: November 29, 2022 / 07:49 pm IST
Published Date: January 10, 2020 1:15 pm IST

रायपुर। भाजपा आज छेरछेरा के दिन से प्रदेश में “भात पर बात” अभियान की शुरुवात करने वाली थी लेकिन पार्टी के नेताओं के आपसी तालमेल के अभाव में ये अभियान शुरू नहीं हो पाया है । पार्टी के ज्यादात्तर वरिष्ठ नेताओं को इस अभियान की जानकारी ही नहीं है ।

ये भी पढ़ें: तेज रफ्तार दो बाइकों में हुई जोरदार टक्कर, दो युवकों की मौके पर मौत

हम आपको बता दें कि पार्टी के एक वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री ने शुक्रवार को एकात्म परिसर में प्रेस कांफ्रेंस लेकर इस अभियान की घोषणा की थी। इस अभियान के तहत भाजपा के नेता पंचायत चुनाव के पहले गांव गांव जाकर किसानों की समस्याओं और शराबबन्दी जैसे कई मुद्दों में सरकार की वादा खिलाफी पर ग्रामीणों से चर्चा करने वाले थे लेकिन जब इस सम्बंध में भाजपा किसान मोर्चा, प्रदेश पदाधिकारियों और प्रवक्ताओं से बात की तो उन्होंने अनिभिज्ञता जाहिर की ।

 ⁠

ये भी पढ़ें: मध्यप्रदेश में भी अप्रत्यक्ष प्रणाली से होगें निकाय चुनाव, हाईकोर्ट…

एक प्रवक्ता के अनुसार जल्द ही प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं का कार्यक्रम तैयार किया जाएगा। इस तरह से बिना कोई कार्यक्रम तय किए ही भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने हड़बड़ी में इस अभियान की घोषणा कर दी। अब ऐसे में ये अभियान कितना प्रभावी होगा इसका अंदाजा लगता जा सकता है। वहीं कांग्रेस का कहना है कि भाजपा इन दिनों बुरे दौर से गुजर रही है वो कुछ भी कर ले नगरीय निकाय चुनाव की तरह पंचायत चुनाव में भी उसका सूपड़ा साफ होगा।

ये भी पढ़ें: नगरपालिका बेमेतरा के 10 पार्षदों ने दिया इस्तीफा, क्रास वोटिंग के ब…


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com