छत्तीसगढ़ भाजपा का ‘हल्ला बोल’, 22 को सभी जिला कलेक्टर कार्यालय का घेराव कर गिरफ्तारी देंगे कार्यकर्ता, बैठक में बनी रणनीति

छत्तीसगढ़ भाजपा का 'हल्ला बोल', 22 को सभी जिला कलेक्टर कार्यालय का घेराव कर गिरफ्तारी देंगे कार्यकर्ता, बैठक में बनी रणनीति

  •  
  • Publish Date - January 16, 2021 / 03:07 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:26 PM IST

रायपुर, छत्तीसगढ़। प्रदेश सरकार के खिलाफ छत्तीसगढ़ भाजपा बड़ा प्रदर्शन करने वाली है। कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में आयोजित बीजेपी प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक खत्म अहम रणनीति बनाई गई है। रणनीति के तहत प्रदेश भाजपा 22 जनवरी को जिला स्तरीय आंदोलन करेगी। सभी जिला कलेक्टर कार्यालय का घेराव किया जाएगा।

पढ़ें- धान खरीदी के लिए बारदाने की व्यवस्था, फरवरी का खाद्यान्न वितरण जनवरी में ही करने के निर्देश

भाजपा कार्यकर्ता बड़ी संख्या में गिरफ्तारी देंगे। रायपुर जिले के प्रदर्शन में प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी शामिल होंगी। वहीं बिलासपुर के प्रदर्शन में सह प्रभारी नितिन नबीन शामिल होंगे।

पढ़ें- घर पर सो रहे युवक को जिंदा जलाने की कोशिश, 40 फीसदी झुलसा युवक, आरो…

प्रदेश की तैयारियों को लेकर 18 जनवरी को सभी जिलों में बैठक होगी। वहीं भाजपाई वैक्सीनेशन को लेकर प्रधानमंत्री मोदी और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री का धन्यवाद भी ज्ञापित करेंगे।

पढ़ें- शराब के अवैध कारोबार में लिप्त 4 आरोपी गिरफ्तार, ब्रांडेड विदेशी मद…

बैठक में प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ.रमन सिंह भी मौजूद थे। बैठक के दौरान पूर्व सीएम रमन ने बयान दिया है कि प्रदेश की कानून व्यवस्था लगातार बिगड़ती जा रही है। सरकार पूरी तरह से फेल है, दिनदहाड़े अपराधी वारदात को अंजाम दे रहे हैं।