नगरीय निकाय एक्ट में बदलाव के खिलाफ कोर्ट जाएगी भाजपा, चुनाव को लेकर तैयार की गई व्यापक रणनीति

नगरीय निकाय एक्ट में बदलाव के खिलाफ कोर्ट जाएगी भाजपा, चुनाव को लेकर तैयार की गई व्यापक रणनीति

  •  
  • Publish Date - October 20, 2019 / 01:30 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:03 PM IST

रायपुर। नगरीय निकाय चुनाव को लेकर भाजपा की बैठक आज एकात्म परिसर में रखी गई। बैठक के बाद भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमन सिंह ने कहा कि नगरीय निकाय एक्ट में बदलाव को लेकर हम कोर्ट जाएंगे और इसे चुनौती देंगे। उन्होने कहा कि भूपेश सरकार ने पहले ही हार मान ली है, इसलिए डायरेक्ट चुनाव से डर रहे हैं। लेकिन हम बदली हुई प्रक्रिया के बावजूद चुनाव लड़ेंगे। पूर्व सीएम ने कहा कि हमारे ज्यादा से ज्यादा पार्षद चुनाव जीतेंगे, आज की बैठक में इसको लेकर चर्चा करके रणनीति तैयार की गई है।

यह भी पढ़ें — उपचुनाव के पहले भाजपा सांसद, विधायक सहित भाजयुमो कार्यकर्ताओं पर पुलिसिया कार्रवाई, EOW में शिकायत दर्ज, विधायक को थाने में बैठाया

बता दें कि बीजेपी रायपुर जिले की इस अहम बैठक में संगठन एवं नगरीय निकाय चुनाव को लेकर व्यापक रणनीति तैयार की गई है। संगठन चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए गए हैं। नगरी निकाय चुनाव के लिए कार्ययोजना तैयार की गई है। इस दौरान रमन सिंह और नगरी निकाय चुनाव समिति के अध्यक्ष अमर अग्रवाल की अध्यक्षता में बैठक रखी गई थी। बैठक में जिला प्रचारक खूबचंद बघेल, राजीव अग्रवाल, बृजमोहन अग्रवाल भी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें — मूसलाधार बारिश के बाद ऐसा हुआ स्मार्ट सिटी रायपुर का हाल, एकात्म परिसर के बाहर फंसे पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह

वहीं रमन सिंह ने कहा कि चित्रकोट चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं में उत्साह है, कार्यकर्ताओं ने पूरी ताकत झोंकी है
हमारे प्रत्याशी के जीतने की पूरी उम्मीद है। इसके सहित सरकार के ऑनलाइन टेंडर खत्म करने के फैसले पर बोले कि कांग्रेस अपने ठेकेदारों को मौका देना चाहती है, इसलिए नियमों में मनमर्जी करके बदलाव कर रही है, दुनिया भर में ऑनलाइन ही टेंडर जारी किए जाते हैं और नियमों का भी पालन होता है।

यह भी पढ़ें — POK में भारतीय सेना की कार्रवाई से 22 आतंकियों की मौत 5 पाक सैनिक ढेर, पाकिस्तान ने उच्चायुक्त को किया तलब

<iframe width=”892″ height=”502″ src=”https://www.youtube.com/embed/WHATeb5L5Z0″ frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>