सोनिया गांधी को खुश करने पहना ‘इटली’ का झंडा वाला टीशर्ट, AICC की बैठक में अरुण यादव के शामिल होने पर बीजेपी ने कसा तंज

सोनिया गांधी को खुश करने पहना 'इटली' का झंडा वाला टीशर्ट, AICC की बैठक में अरुण यादव के शामिल होने पर बीजेपी ने कसा तंज

  •  
  • Publish Date - June 23, 2020 / 10:06 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:15 PM IST

भोपाल। AICC की बैठक में मध्यप्रदेश के कांग्रेस नेता अरुण यादव के शामिल होने पर बीजेपी ने निशाना साधा है। बीजेपी ने अरुण यादव की टीशर्ट को लेकर तंज कसा है, बीजेपी प्रवक्ता राहुल कोठारी ने ट्वीट कर अरुण यादव को चापलूस करार दिया है।

ये भी पढ़ें:प्रदेश में आज 9 नए कोरोना मरीज आए सामने, 6 मरीज अंबिकापुर में और 3 मरीज रायपुर से मिले

उन्होने कहा कि ‘हद हो गई चापलूसी की, AICC की बैठक में सोनिया गांधी को खुश करने ITALY के झंडे वाली टी-शर्ट पहन कर बैठे मप्र कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अरुण यादव, अगली बैठक के लिए चीन के झंडे वाली शर्त तैयार है ना ?

ये भी पढ़ें: CGBSE बोर्ड परीक्षा परिणाम: बालिकाओं ने फिर मारी बाजी, 10वीं में 76…

बता दें कि कोरोना संकट और चीन सीमा विवाद के बीच कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक हुई। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सोनिया गांधी और राहुल गांधी शामिल हुए। इस बैठक में कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने सबसे पहले लद्दाख के गलवान घाटी में शहीद हुए 20 जवानों को श्रद्धांजलि दी गई और दो मिनट का मौन रखा गया। बैठक की अध्यक्षा कर रही कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा कि देश एक भयानक आर्थिक संकट, विशाल अनुपात की महामारी और अब चीन के साथ सीमा विवाद में घिर गया है। हर एक संकट का कारण बीजेपी शासित सरकार के कुप्रबंधन और उसकी गलत नीतियां जिम्मेदार हैं।

ये भी पढ़ें: 12वीं बोर्ड के मेरिट में आने वाले 16 छात्रों की सूची जारी.. देखिए प…