कांग्रेस के रामपथ पर पद यात्रा और बाईक रैली पर भाजपा ने साधा निशाना, कहा खुशी है जो राम को नहीं मानते थे अब मानने लगे
कांग्रेस के रामपथ पर पद यात्रा और बाईक रैली पर भाजपा ने साधा निशाना, कहा खुशी है जो राम को नहीं मानते थे अब मानने लगे
रायपुर। पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कांग्रेस द्वारा रामपथ गमन पर पद यात्रा और बाइक रैली को लेकर निशाना साधा है। उन्होंने कह कि खुशी है कि जो राम को नहीं मानते थे अब वो राम को मानने लगे हैं, पहले अधर्म किया अब प्रायश्चित के लिये धर्म के रास्ते पर चलने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि रामपथ गमन पर उनकी पदयात्रा केवल दिखावा है।
ये भी पढ़ें: सीएम भूपेश बघेल ने की घोषणा, सीतापुर में उद्यानिकी कॉलेज, मैनपॉट में बौद्ध सर्किट होगा शुरू, कई …
वहीं भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी ने कहा कि जो राम के अस्तित्व पर प्रश्नचिन्ह खड़ा करते थे आज भगवान राम का नाम जपने लगे हैं। देर सवेर समझ में आया कि बिना राम के उनकी नैया पार नहीं हो सकती। पदयात्रा से कांग्रेस कहीं ना कहीं राजनीतिक लाभ लेना चाहती है।
ये भी पढ़ें: सीएम भूपेश बघेल ने सरगुजा जिले को दी 633.88 करोड़ रु के 110 विकास का…

Facebook



