बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष का बड़ा बयान, ‘प्रोटोकॉल का पालन नही हुआ तो सांसद-विधायक सड़कों पर संघर्ष भी करेंगे और जेल भी जाएंगे’

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष का बड़ा बयान, 'प्रोटोकॉल का पालन नही हुआ तो सांसद-विधायक सड़कों पर संघर्ष भी करेंगे और जेल भी जाएंगे'

  •  
  • Publish Date - March 2, 2020 / 10:41 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:33 PM IST

भोपाल। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा है कि प्रोटोकॉल का पालन नही हुआ तो प्रदर्शन किया जाएगा। यह बात उन्होने आगर सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी को गिरफ्तार करने के विषय में कही है। उन्होने कहा कि प्रोटोकाल का पालन नही हुआ तो सांसद विधायक सड़कों पर संघर्ष भी करेंगे और जेल भी जाएंगे।

ये भी पढ़ें: Exam में 3 मिनट की देरी से पहुंची 12वीं की छात्रा, गलती पर प्रिंसिपल ने सालभर की दी ऐसी सजा, पिता ने पैर तक पकड़े लेकिन…

वहीं दिग्विजय सिंह के आरोप पर वीडी शर्मा ने निशाना साधते हुए कहा कि आज दिग्विजय सिंह के पास कोई दंगा भड़काने वाला मु्द्दा नहीं होगा, ना ही देश के लिए घातक होने वाला कोई मुद्दा होगा
इसलिये अनर्गल आरोप लगा रहे हैं।

ये भी पढ़ें: पूर्व सीएम रमन सिंह और नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से एयरपोर्ट पर की मुलाकात

इसके अलावा युवा कांग्रेस के ऑनलाइन चुनाव पर वीडी शर्मा ने तंज कसते हुए कहा कि परिवारवाद वाली पार्टी जमीन पर नेता कैसे तैयार करेगी?

ये भी पढ़ें: दिग्विजय ने BJP पर लगाया खरीद-फरोख्त का आरोप, शिवराज ने किया पलटवार, कहा- झूठ बोलकर सनसनी फैलाना दिग्गी की आदत

पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने आज दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भाजपा पर खरीद-फरोख्त करने की कोशिश करने का आरोप लगाया है। दिग्विजय सिंह ने कहा कि शिवराज सिंह चौहान और नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस सरकार को गिराने के लिए विधायकों को फोन कर 25 से 35 करोड़ तक का ऑफर दे रहे हैं।