रायपुर, छत्तीसगढ़। निकाय चुनाव की वोटिंग से ठीक एक दिन पहले राजनीतिक दल भीतर घातियों और बागी नेताओं के खिलाफ कार्रवाई करना शुरू कर दी है।
पढ़ें- इंडिगो की दिल्ली-रायपुर फ्लाइट आज रद्द, ट्रैफिक जाम के चलते 19 फ्लाइट्स हैं कैंसिल
भाजपा ने पार्टी विरोधी काम करने के आरोप में 7 कार्यकर्ताओं को निलंबित कर दिया है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी ने ये कार्रवाई की है। कार्यकर्ताओं को अपना पक्ष रखने के लिए 7 दिनों का वक्त भी दिया है। 7 दिन में अपना पक्ष नहीं रखने पर उनके खिलाफ निष्कासन की कार्रवाई की जाएगी। भाजपा गुरुवार देर रात तीसरी सूची जारी कर ये जानकारी दी है।
पढ़ें- नर्सों की फेयरवेल पार्टी में सिविल सर्जन ने जमकर किया डांस.. वीडियो…
बता दें बिलासपुर में कांग्रेस ने अपने 4 नेताओं को 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है। कांग्रेस प्रत्याशी की शिकायत पर कांग्रेस ने बागी नेताओं पर कार्रवाई की है। 4 नेताओं में से 3 शहर कांग्रेस पदाधिकारी शामिल हैं। शहर कांग्रेस कमेटी ने ये कार्रवाई की है।
पढ़ें- मनरेगा, आजीविका मिशन, आवास योजना और पीएमजीएसवाई में छत्तीसगढ़ को 22…
नर्सों की फेयरवेल पार्टी में सिविल सर्जन का डांस वीडियो वायरल