भोपाल। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा के आरोपों पर पलटवार किया है। वीडी शर्मा ने ‘चंबल प्रोग्रेस वे’ का श्रेय लेने की सियासत पर कहा कि पूर्व सीएम कमलनाथ और कांग्रेस के आरोप बेबुनियाद हैं। ‘चंबल प्रोग्रेस वे’ केंद्र सरकार की योजना है।
ये भी पढ़ें: खेलने के दौरान पांचवीं मंजिल से गिरा मासूम, मौके पर दर्दनाक मौत, फैली सनसनी
उन्होने कहा कि पिछली सरकार के कार्यकाल में योजना को सीमित किया गया था, इसके साथ ही उन्होने उप चुनाव की तैयारियों पर कांग्रेस के आरोप पर कहा कि यहां उल्टा चोर कोतवाल को डांटे वाही कहावत साबित हो रही है, जिस समय कोरोना की चिंता करनी चाहिए थी उस समय कांग्रेस की सरकार आईफा की तैयारी कर रही थी।
ये भी पढ़ें: स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 के नतीजे घोषित, गारबेज फ्री…
बता दें कि उपचुनावों की सुगबुगाहट के बीच कांग्रेस और बीजेपी में आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हो चुका है, बीते दिन सीएम शिवराज में चंबल अंचल में एक्सप्रेस वे की जगह चंबल प्रोग्रेस वे बनाने और जल्द काम शुरू करने की घोषणा की थी, सीएम ने कहा कि यह महापथ चंबल अंचल के विकास के पथ बनेगा, इसके दोनो तरफ औद्योगिक और व्यापारिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए कार्य किए जाएंगे।
ये भी पढ़ें: युवराज के चैलेंज को सचिन के बाद रोहित ने भी किया पू…