बीजेपी ने कहा शराब की होम डिलीवरी का फैसला वापस ले सरकार, दुकानों में सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ रही धज्जियां

बीजेपी ने कहा शराब की होम डिलीवरी का फैसला वापस ले सरकार, दुकानों में सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ रही धज्जियां

  •  
  • Publish Date - May 6, 2020 / 12:02 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:31 PM IST

रायपुर। रायपुर दक्षिण से बीजेपी के सीनियर विधायक बृजमोहन अग्रवाल और रायपुर सांसद सुनील सोनी ने आज प्रेसवार्ता कर राज्य सरकार द्वारा लॉक डाउन में शराब दुकान खोलने को लेकर अपनी बात रखी। उन्होने कहा कि शराब दुकान में भीड़ सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा रही है। दुकानों में 5 लोगों से ज्यादा लोगों के उपस्थित होने की मनाही है लेकिन शराब दुकानों के बाहर हजारों लोग जुट रहे हैं।

ये भी पढ़ें:सीएम बघेल ने मंत्रियों को फिजूल खर्च रोकने के दिए निर्देश, कृषि मंत्री चौबे ने कही ये बात…

उन्होेने आरोप लगाया कि सरकार ने एक नया पैसा अभी तक खर्च नहीं किया। विधायक ने कहा कि छत्तीसगढ़ के साथ पीएम ने कोई भेदभाव नहीं किया है, 2743 करोड़ केंद्र सरकार ने राज्य सरकार को दिया है। उन्होने कहा कि सरकार अपनी पूर्ण शराबबंदी का वादा निभाए, सरकार को उसके द्वारा किए गए वादे की हम याद दिलाते हैं।

ये भी पढ़ें: प्रदेश के 8 जिलों से 10 पुलिस निरीक्षकों के तबादले, डीजीपी ने जारी …

बीजेपी MLA बृजमोहन अग्रवाल और सांसद सुनील सोनी ने प्रेसवार्ता में ​कहा कि भाजपा इस संकट के दौर में सरकार के साथ है, इसलिए अभी तक सड़क पर नही उतरी है लेकिन वे सभी महिलाओं के विरोध के साथ हैं। सरकार को शराब की होम डिलीवरी का फैसला वापस लेना चाहिए।

ये भी पढ़ें: मनरेगा से ग्रामीण अर्थव्यवस्था पटरी पर, सीएम की पहल और निर्देश पर ए…

वहीं पूर्व सीएम रमन सिंह ने भी शराब की होम डिलीवरी को लेकर सवाल उठाए हैं, उन्होने कहा कि पहली बार किसी राज्य में शराब की होम डिलीवरी की जा रही है, लेकिन आवश्यक वस्तुओं को घर पर नहीं दिया जाएगा। यही सरकार की प्राथमिकता है। लाखों मज़दूर जो यहां फंसे हैं उनके मदद के लिए सरकार के पास पैसे नहीं है। हम सरकार की इसी प्राथमिकता का विरोध करते हैं।