अमित शाह रायपुर पहुंचे, सीएम रमन ने की अगुवानी
अमित शाह रायपुर पहुंचे, सीएम रमन ने की अगुवानी
रायपुर। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह रायपुर पहुंच चुके हैं। वे यहां करीब दो घंटे रहेंगे। यहां से वे भुवनेश्वर के लिए रवाना होंगे। मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने विमानतल पर उनका स्वागत किया।
ये भी पढ़ें- मध्यप्रदेश में IBC24 का महा सर्वे: कांग्रेस पर जनता का भरोसा, शिवराज से उठा विश्वास

ये भी पढ़ें- किसानों और कानून व्यवस्था के मुद्दे पर भी खरे नहीं उतरी बीजेपी सरकार, पढ़िए पूरा रिपोर्ट कार्ड
इस दौरान राज्य सरकार के सभी मंत्री और वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद थे। यहां वे पार्टी के नेताओं से चुनावी चर्चा कर सकते हैं। सरकार के अभियान और संगठन की जनविकास यात्रा के संबंध में जानकारी दी जा सकती है।

ये भी पढ़ें-मध्यप्रदेश में अब तक का सबसे बड़ा चुनावी सर्वे, जानिए रोजगार बिजली पर क्या कहती है जनता
हालांकि जोगी कांग्रेस और कांग्रेस की आपत्ति के बाद भाजपा ने साफ किया था कि उनका यहां बैठक लेने का कोई कार्यक्रम नहीं है। कार्यकर्ता और पार्टी नेता केवल स्वागत के लिए एयरपोर्ट पहुंचेंगे।
वेब डेस्क, IBC24

Facebook



