बीजेपी को मिशन 2018 के लिए सोशल मीडिया पर भरोसा, विजयवर्गीय ने ली बैठक
बीजेपी को मिशन 2018 के लिए सोशल मीडिया पर भरोसा, विजयवर्गीय ने ली बैठक
रायपुर। छत्तीसगढ़ में भाजपा संगठन और सत्ता में तालमेल अच्छा है, सिर्फ सोशल मीडिया में और काम करने की जरुरत है। यह कहना है पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय का। वे आज एकदिवसीय प्रवास पर राजधानी रायपुर आए हैं। उन्होंने पार्टी के प्रदेश पदाधिकारियों और जिला प्रभारियों की बैठक ली।
उन्होंने कहा कि इस बैठक में आगामी चुनाव के लिए राष्ट्रीय नेताओं से जो दिशा निर्देश मिले थे, उन पर समीक्षा की गई है। साथ ही आगे किस तरह कार्य करना है, उस पर भी चर्चा की गई है। इस बैठक में राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री सौदान सिंह विशेष रूप से मौजूद थे।
यह भी पढ़ें : इस फिल्म में देश के सबसे बड़े घोटालेबाज के रुप में नजर आएंगे गोविंदा
इसके अलावा प्रदेशाध्यक्ष धरमलाल कौशिक, प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय सहित प्रदेश पदाधिकारी व जिला संगठन प्रभारी भी बैठक में मौजूद थे। बता दें कि भाजपा इस बार छत्तीसगढ़ में 65 विधानसभा सीटें जीतने का लक्ष्य लेकर चल रही है।
लक्ष्य को साधने के लिए भाजपा आदिवासी इलाकों में अपने राष्ट्रीय नेताओं को अभी से उतारना शुरु कर चुकी है। इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री राजनाथ सिंह के आदिवासी इलाकों में सभाएं हो चुकी हैं जबकि 10 जून को राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की सभा अंबिकापुर में आयोजित की गई है।
वेब डेस्क, IBC24

Facebook



