छत्तीसगढ़ के भाजपा सांसदों ने केंद्र से की राज्य सरकार की शिकायत, केंद्रीय योजनाओं की राशि का दुरुपयोग समेत लगाए कई आरोप

छत्तीसगढ़ के भाजपा सांसदों ने केंद्र से की राज्य सरकार की शिकायत, केंद्रीय योजनाओं की राशि का दुरुपयोग समेत लगाए कई आरोप

  •  
  • Publish Date - September 23, 2020 / 05:28 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:54 PM IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ के BJP सांसदों ने राज्य सरकार के ख़िलाफ़ केंद्र से शिकायत की है, सांसदों ने केंद्रीय पंचायत मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से शिकायत करते हुए केंद्रीय योजनाओं की राशि में दुरुपयोग की शिकायत की है ।

ये भी पढ़ें:इस जिले में बढ़ाया जा सकता है लॉकडाउन, जिला प्रशासन ने दिए संकेत, आज समीक्षा के बाद होगा फैसला

‬सांसदों ने केंद्रीय योजनाओं की राशि का दुरुपयोग करने की शिकायत की है। भाजपा के सभी 9 सांसदों ने कहा है कि केंद्रीय योजनाओं का क्रियान्वयन राज्य सरकार ठीक से नहीं कर रही, PM आवास योजना का भुगतान रुका हुआ है। साथ ही य​ह भी कहा कि किसान सम्मान निधि का फ़ायदा सभी किसानों को नहीं मिल रहा है, राज्य सरकार पर ये आरोप ​भी लगाए गए हैं कि 14 वें वित्त आयोग की राशि से क्वारेंटाइन सेंटर और गौठान बनाए गए हैं।

ये भी पढ़ें: मेडिकल बुलेटिन: छत्तीसगढ़ में कोरोना से मौत का आंकड़ा 700 के पार, आ…