रायपुर। BJP सांसद सुनील सोनी ने कहा है कि ‘केंद्र सरकार के श्रम संशोधन कानून से सभी मजदूरों को नियुक्ति पत्र मिलेगा, न्यूनतम आय मिलेगी, समय पर वेतन मिलेगा, महिला और पुरुषों को एक समान वेतन मिलेगा, मजदूरों के लिए यह कानून एक बड़ी सौगात है। सांसद ने कहा कि नौकरी से निकालने पर संस्था को मजदूरों को 15 दिन का वेतन देना होगा, देश के 40 करोड़ से अधिक मजदूर इससे लाभांवित होंगे।
ये भी पढ़ें: राजधानी में कोकीन स्मगलिंग मामले में बड़ा खुलासा, ग्राहकों में राजनैतिक दलों के लड़के-लड़कियों के…
वहीं कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन को लेकर उन्होने कहा कि कांग्रेस झूठ बोल रही है, छत्तीसगढ़ सरकार नौटंकी कर रही है, बिहार सहित अन्य राज्यों में होने वाले चुनावों को लेकर पृष्ठभूमि तैयार कर रही है, किसानों को लेकर कानून व्यवस्था बिगाड़ने का काम किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें: नक्सलियों ने अपने ही कमांडर की कर दी हत्या, फिर परिजनों को सौंपा शव
इनके अलावा दंतेवाड़ा विधायक भीमा मंडावी हत्या मामले में एनआईए द्वारा चार्जशीट पेश किए जाने पर उन्होने कहा कि अब ऐसा लगने लगा है कि इस मामले में जांच में तेजी आएगी और भीमा मंडावी के परिवार को न्याय मिलेगा।
ये भी पढ़ें: महानदी भवन परिसर में बापू की प्रतिमा का अनावरण, सीएम बघेल बोले- मूर…