BJP सांसद प्रज्ञा ठाकुर का बयान, खुद भी लेती हूं गोमूत्र..नहीं हुआ कोरोना, देसी गोमूत्र से दूर होता है फेफड़े का इन्फेक्शन

BJP सांसद प्रज्ञा ठाकुर का बयान, खुद भी लेती हूं गोमूत्र..नहीं हुआ कोरोना, देसी गोमूत्र से दूर होता है फेफड़े का इन्फेक्शन

  •  
  • Publish Date - May 17, 2021 / 07:47 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:25 PM IST

भोपाल। हमेशा अपने विवादित बयानों से सुर्खियों में रहने वाली भोपाल से BJP सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने फिर एक बाद बड़ा दावा करते हुए कहा है कि देसी गाय का गोमूत्र अर्क लेने से फेफड़े का इन्फेक्शन दूर होता है, मैं स्वयं भी देसी गाय के मूत्र का अर्क लेतीं हूं, जिससे मुझे कोरोना नहीं हुआ है।

ये भी पढ़ें: रायपुर के टीकाकरण केंद्र में हंगामा : ‘CGTEEKA’ पोर्टल में पंजीयन क…

इस पर कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी ने पलटवार करते हुए कहा है कि सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर का बयान जनता को भ्रमित करने वाला है, भोपाल सांसद लोगों को भ्रमित करने का काम कर रही हैं, जनप्रतिनिधियों की बात को जनता अनुशरण करती है, अगर लोग टेस्ट करवाने में देरी करेंगे तो जान भी जा सकती है। कोरोना से लोगों की मौतें हो रही हैं और प्रज्ञा ठाकुर इधर उधर की बाते कर रही हैं।

ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में टीके की बर्बादी रोकने उधारी का फॉर्मूला, अब एक भी टीक…