भाजपा सांसद का दावा! देश में भी बनेगा ‘लव जिहाद’ के खिलाफ कानून, सभी सांसदों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से करेगें मुलाकात

भाजपा सांसद का दावा! देश में भी बनेगा 'लव जिहाद' के खिलाफ कानून, सभी सांसदों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से करेगें मुलाकात

  •  
  • Publish Date - December 29, 2020 / 11:51 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:37 PM IST

बड़वानी। इस वक्त देश में लव जिहाद को लेकर कानून बनाए जाने को लेकर राजनीति गरमाई है। लोकसभा सांसद गजेंद्र पटेल ने कहा है कि लव जिहाद कानून को लेकर सभी सांसदों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलेंगे। वहीं राज्यसभा सांसद सुमेर सिंह सोलंकी ने कहा कि इस दिशा में हम लोग भी काम कर रहे हैंं। भाजपा शासित राज्य यूपी के बाद मध्य प्रदेश में भी लव जिहाद को लेकर कानून बनाया गया है, वहीं कई लोग देश में भी इसे लेकर कानून बनाए जाने की मांग कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें: राम मंदिर निर्माण महोत्सव को लेकर निकाली गई रैली में पथराव, कई लोग हुए घायल

खरगोन बड़वानी से लोकसभा सांसद गजेंद्र पटेल और भाजपा से राज्यसभा सांसद सुमेर सिंह सोलंकी ने देश में लव जिहाद को लेकर कानून बनाए जाने को लेकर नया दावा किया है। बड़वानी के धाबाबावड़ी में शहीद भीमा नायक के शहीद दिवस पर आज आयोजित प्रोग्राम में खरगोन बड़वानी सांसद गजेंद्र पटेल और राज्यसभा सुमेर सिंह सोलंकी पहुंचे थे। लोकसभा सांसद गजेंद्र पटेल लव जिहाद कानून को लेकर कहते हैं कि ऐसा कानून बनना चाहिए कि हमारी हिंदू बहनों के साथ में कोई गलत काम न हो।

ये भी पढ़ें: धर्म स्वातंत्र्य कानून बनते ही सामने आया लव जिहाद का केस, मंत्री नर…

उन्होंने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का कानून बनाने को लेकर हृदय से धन्यवाद देते हुए कहा कि सेंट्रल में भी ऐसा कानून बनना चाहिए और हम सब सांसद लोग इस मांग को लेकर देश के प्रधानमंत्री से मिल रहे हैं और देश में भी कानून बनेगा। वहीं भाजपा से राज्यसभा सांसद सुमेर सिंह सोलंकी कहते हैं ऐसा करने वालों लोगों के लिए कड़ी से कड़ी सजा का प्रावधान हो, केंद्र सरकार की बात है तो इस दिशा में हम लोग भी काम कर रहे हैं और केंद्र सरकार लोकसभा के बाद राज्यसभा में इस बिल को लायेगी तो मैं पूरा समर्थन करूंगा।

ये भी पढ़ें: MCU के पूर्व कुलपति बी के कुठियाला समेत 20 प्रोफेसरों को क्लीन चिट,…