भाजपा विधायक दल की बैठक में आईएएस ने दिया प्रेजेंटेशन, जनहित याचिका दायर
भाजपा विधायक दल की बैठक में आईएएस ने दिया प्रेजेंटेशन, जनहित याचिका दायर
ग्वालियर। मध्यप्रदेश के दो वरिष्ठ आईएएस अफसरों के खिलाफ भाजपा विधायक दल की बैठक के दौरान प्रेजेंटेशन देने का आरोप लगाते हुए हाईकोर्ट की ग्वालियर खंडपीठ में जनहित याचिका दायर की गई है। इस बैठक में आईएएस आईसीपी केसरी औरर संजय दुबे ने प्रेजेंटेशन दिया था। इस याचिका पर 4 जुलाई को सुनवाई होगी
याचिका में कहा गया है कि इन आईएएस ने सर्विस रूल का उलंघन किया है, इसलिए उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित करके विभागीय जांच शुरु की जानी चाहिए। जनहित याचिका में भारत सरकार, प्रदेश सरकार सहित 8 लोगों को पार्टी बनाया गया है। याचिका पर सुनवाई 4 जुलाई को होगी।
यह भी पढ़ें : 6 वर्षीय मासूम से दुष्कर्म और हत्या, पुलिस ने महज 12 दिन में पेश किया चालान
बता दें कि इन दोनों आईएएस ने 27 जून को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निवास पर आयोजित विधायक दल की बैठक में प्रेजेंटेशन दिया था। इसके बाद से ही इस पर विवाद खड़ा हुआ है। विपक्ष ने इस पर कड़ी आपत्ति जताई थी। नेता प्रतिपक्ष ने सीएम शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिख कर आपत्ति जताई थी।
नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने पत्र में लिखा कि यदि ये नियम में आता हो तो दोनो अफसरों को विधानसभा भेजने का निर्देश दें, ताकि वे कांग्रेस के विधायकों को भी ब्रीफ कर सकें।
वेब डेस्क, IBC24

Facebook



