बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गीय पर थाने में मामला दर्ज, जानिए क्या है पूरा मामला

बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गीय पर थाने में मामला दर्ज, जानिए क्या है पूरा मामला

  •  
  • Publish Date - October 14, 2020 / 05:48 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:41 PM IST

इंदौर। बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के पुत्र और इंदौर से विधायक आकाश विजयवर्गीय के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। आचार संहिता उल्लंघन पर मामला दर्ज किया गया है। प्रचार के दौरान आरती की थाली में नोट डालने का मामले में यह कार्रवाई की गई है। बाणगंगा थाना पुलिस ने यह मामला दर्ज किया है।

ये भी पढ़ें: सांसद विजय बघेल ने शुरू किया आमरण अनशन, गिरफ्तार बीजेपी नेताओं की रिहाई की कर रहे मांग

बता दें कि सांवेर उपचुनाव के प्रचार के दौरान आरती की थाली में पैसे रखने का वीडियो वायरल हुआ था, ​जिसके बाद कांग्रेस ने इस मामले को लेकर भाजपा विधायक पर हमला बोला था, इसे आचार संहिता का उल्लंघन का मामला बताकर कार्रवाई की मांग की थी।

ये भी पढ़ें: #IBC24AgainstDrugs: ब्रॉउन शुगर के साथ एक आरोपी गिरफ्तार, नशीली दवा…