भोपाल। बीजेपी के सदस्यता अभियान को मध्यप्रदेश विधानसभा में बागी अभियान से बड़ा झटका लगा है। बीजेपी ने सांसदों विधायकों सहित सभी पदाधिकारियों को सदस्य्ता अभियान की जिम्मेदारी दी थी पर मध्यप्रदेश में विधानसभा सत्र के चलते पहले विधायक सदस्यता अभियान में शामिल नहीं हुए हैं।
ये भी पढ़ें: स्कूल मैदान में क्रिकेट खेलते समय हुआ हादसा, गड्ढे में गिरने से किशोर बालक की मौत
वहीं बागी विधायकों के घटनाक्रम ने बीजेपी को ऐसा उलझाया की विधायकों को सदस्य्ता अभियान में बीजेपी अब तक शामिल नहीं कर पाई है। बीजेपी ने मध्य प्रदेश में इस बार एक करोड़ नए सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा है। बीजेपी अभियान अभियान 6 जुलाई को शुरु किया था जोकि 11 अगस्त तक चलेगा।
ये भी पढ़ें: साइबर सेल के 22 कर्मचारियों का तबादला, संबंधित थानों को भेजी गई सूची, डीजीपी ने
मध्य प्रदेश में हुए घटनाक्रम के बाद बीजेपी के सामने लक्ष्य को पाना बड़ी चुनौती है। वहीं छत्तीसगढ़ में भाजपा नए सदस्य बनाने के टारगेट से काफी पीछे चल रही है। रायपुर में भाजपा ने बैठक बुलाकर टारगेट पूरा करने के लिए जरूरी निर्देश दिए हैं।