BJP का सदस्यता अभियान: कलेक्टर एसपी पर FIR कराएगी कांग्रेस, मंत्री का दावा- दो दिनों में 35 हजार बने सदस्य

BJP का सदस्यता अभियान: कलेक्टर एसपी पर FIR कराएगी कांग्रेस, मंत्री का दावा- दो दिनों में 35 हजार बने सदस्य

  •  
  • Publish Date - August 23, 2020 / 02:01 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:46 PM IST

ग्वालियर। बीजेपी के सदस्यता अभियान को लेकर कांग्रेस अब बड़ा कदम उठाने जा रही है, कांग्रेस के प्रवक्ता केके मिश्रा ने कहा है कि कांग्रेस कोरोना गाइड लाइन के मामले में कलेक्टर और एसपी के विरूद्ध FIR दर्ज कराएगी। उन्होने कहा कि 24 अगस्त को दोपहर 1 बजे चार विभिन्न थानों में FIR दर्ज कराया जाएगा।

ये भी पढ़ें: ATM ब्लास्ट कर जिलों में लूट की वारदात को अंजाम देने वाला आरोपी गिरफ्तार, पाया गया था कोरोना पॉजि…

कांग्रेस नेता ने भारत निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन का उल्लंघन करने वाले कलेक्टर और SP को हटाने की मांग की है। बता दें कि बीजेपी ने ग्वालियर चंबल अंचल में तीन दिवसीय सदस्यता अभियान चला रही है। आज इस अभियान का दूसरा दिन है।

ये भी पढ़ें: अष्टमुखी भगवान पशुपतिनाथ मंदिर के गर्भगृह तक पहुंचा शिवना नदी का पानी

वहीं सदस्यता अभियान को लेकर ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने दावा किया है कि दो दिन में बीजेपी के सदस्यता अभियान में 35,843 लोगों ने BJP की सदस्यता ली है। पहले दिन 9 विधानसभा और आज 7 विधानसभाओं का कार्यक्रम हुआ है।

ये भी पढ़ें: रिहायसी इलाके में घुसा बाघ, 3 मवेशियों को बनाया शिकार, सामने आया वी…