CM निवास में BJP विधायक दल की बैठक, नगरीय निकायों में विधायकों को ज्यादा सक्रिय होने के निर्देश, 12 मार्च से ‘नग्रोदय’ के कार्यक्रम

CM निवास में BJP विधायक दल की बैठक, नगरीय निकायों में विधायकों को ज्यादा सक्रिय होने के निर्देश, 12 मार्च से 'नग्रोदय' के कार्यक्रम

  •  
  • Publish Date - March 8, 2021 / 04:07 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:00 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में आज सीएम शिवराज सिंह चौहान के निवास पर चल रही भाजपा विधायक दल की बैठक खत्म हो गई है, बैठक के बाद बीजेपी विधायक दल की बैठक पर बोलते हुए विधायक अजय विश्नोई ने कहा कि विधायकों को नगरीय निकायों में और अधिक सक्रिय होने का निर्देश दिया गया है। आगामी 12 मार्च से ‘नग्रोदय’ के कार्यक्रम शुरू होंगे।

ये भी पढ़ें: ट्रेन से कटकर बाघ की मौत, हाजराफाल के पास मिली लाश

उन्होंने बताया कि प्रदेश की सभी निकायों में नगरोदय के कार्यक्रम होंगे, इसके लिए कुल 3100 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का खाका तैयार किया गया है। निकाय चुनाव को लेकर विधायकों को भी संबंधित निकायों की जिम्मेदारी दी गई है।

ये भी पढ़ें: रेलवे वालीबॉल टीम के कोच की संदिग्ध मौत, टीम लेकर भुवनेश्वर गए थे र…

बता दें कि प्रदेश में नगरीय चुनावों की घोषणा इसी हफ्ते हो सकती है, जिसमें चुनाव की तारीखों का ऐलान किया जा सकता है। नगरीय निकाय चुनावों को लेकर चुनाव आयोग ने पूरी तैयारी कर ली है, प्रशासन को भी पूरी तरह से​ तैयार रहने के निर्देश दिए गए हैं।