अमित शाह के घर में हो रही बीजेपी नेताओं की बैठक, मध्यप्रदेश में जारी है राजनीतिक दांवपेच

अमित शाह के घर में हो रही बीजेपी नेताओं की बैठक, मध्यप्रदेश में जारी है राजनीतिक दांवपेच

  •  
  • Publish Date - March 9, 2020 / 05:12 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:07 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में जारी घमासान के बीच बीजेपी ने भी कमर कस ली है, एक तरफ जहां सीएम कमलनाथ मंत्रियों से सीएम हाउस में चर्चा कर रहे हैं, वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के घर में भी कई भाजपा नेताओं के साथ बैठक जारी है, बैठक में पूर्व सीएम शिवराज सिंह और केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भी मौजूद हैं।

ये भी पढ़ें: CBSE ने जारी की 10वीं और 12वीं परीक्षा के लिए नई तारीखें, दिल्ली हिंसा के कारण स्थगित की थी परीक्षाएं

बता दें कि कल कांग्रेस और बीजेपी दोनों पार्टियों ने विधायक दल की बैठक बुलाई है, इसी बीच खबर यह भी है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थक 19 विधायक बेंगलुरू में हैं, जिन्हे बेंगलुरू के व्हाइट फील्ड एरिया के क्लब से यलहंका के पास अन्गशना रिसोर्ट में शिफ्ट किया गया है। वहीं सचिन पायलट को सिंधिया को मनाने की जिम्मेदारी मिली है।

ये भी पढ़ें: सियासी घमासान के बीच सोनिया गांधी से देर रात मुलाका…

राजधानी भोपाल में कल कांग्रेस विधायक दल की बैठक 12 बजे होगी, वहीं बीजेपी ने शाम 6 बजे विधायक दल की बैठक करेगी। वहीं ज्योतिरादित्य सिंधिया की सोनिया गांधी से भी मुलाकात हो सकती है ऐसा भी अनुमान लगाया जा सकता है, वहीं देर रात सीमए कैबिनेट मीटिंग भी बुला सकते हैं।

ये भी पढ़ें: अनुराग सिंह ठाकुर ने मीडिया सेंसरशिप पर उठाए सवाल, …