कोरबा। सीएए और एनआरसी के सर्मथन में कोरबा पहुंचे पूर्व आईएएस और भाजपा नेता ओपी चौधरी ने प्रेस कांफ्रेस कर कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होने साफ तौर पर कहा कि सीएए नागरिकता देने का कानून है न कि नागरिकता छीनने का।
ये भी पढ़ें: राजधानी में छात्र की चाकुओं से गोदकर हत्या, तीनों आरोपी छात्र गिरफ्तार, बाइक आमने-सामने आने पर हु…
उन्होने कहा कि कांग्रेस कभी भारत बचाओ आंदोलन कर तो कभी संविधान बचाव आंदोलन कर जनता को भरमाने का काम करती है। दरअसल कांग्रेस एक परिवार बचाने का काम कर रही है। सीएए भारत के संस्कृति के अनुरूप कदम है।
ये भी पढ़ें: केंद्रीय बजट पर भ्रम को दूर करने बीजेपी की कार्यशाला, पूर्व केंद्री…
वहीं धान खरीदी के मामले में प्रदेश सरकार पर हमला बोलते हुए ओपी चौधरी ने कहा कि सरकार के डेटा के अनुसार 1 लाख 35 हजार किसानों का धान नहीं खरीदा गया। सरकारी रिकार्ड के मुताबिक 1 करोड़ मैट्रिक टन धान की खरीदी की जानी चाहिए थी लेकिन नहीं की गई है। किसान जिनको टोकन दिया गया था उसका धान नहीं खरीद रहे, किसानों पर हमले हो रहे हैं।
ये भी पढ़ें: दिग्विजय सिंह और ज्योतिरादित्य सिंधिया की 6 साल बाद कल होगी मुलाकात…