रायपुर। बीजेपी के पूर्व विधायक श्रीचंद सुंदरानी ने प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मद्देनजर लॉकडाउन लगाने की मांग की है। श्रीचंद सुंदरानी ने सीएम भूपेश बघेल को पत्र लिखा है।
ये भी पढ़ें: राजधानी रायपुर में मिले 20 नए कोरोना मरीज, प्रदेश में एक्टिव केस की…
इसके साथ ही सुंदरानी ने व्यापार को सप्ताह में 5 दिन सुबह 7 से शाम 7 बजे तक करने की मांग की है। श्रीचंद सुंदरानी ने शुक्रवार रात से सोमवार सुबह 7 बजे तक पूर्ण लॉकडाउन करने की मांग की है।
ये भी पढ़ें: क्वारंटाइन सेंटर में युवक ने लगाई फांसी, प्रशासनिक अमले में मचा हड़…
इसके पहले आज छत्तीसगढ़ में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए अंबिकापुर से मेयर डॉ अजय तिर्की ने जिले में टोटल लॉकडाउन की मांग की है। उन्होंने बयान दिया है कि डॉक्टर और मेयर होने के नाते मैं मांग करता हूं कि 15-20 दिनों का टोटल लॉकडाउन किया जाए।
ये भी पढ़ें: मेयर की मांग, 15 से 20 दिनों तक किया जाए टोटल लॉकडाउन, कोरोना की चे…