राज्यपाल से मिलने पहुंचा बीजेपी का प्रतिनिधिमंडल, राज्य में पूर्ण शराबबंदी की करेंगे मांग

राज्यपाल से मिलने पहुंचा बीजेपी का प्रतिनिधिमंडल, राज्य में पूर्ण शराबबंदी की करेंगे मांग

  •  
  • Publish Date - May 11, 2020 / 08:30 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:47 PM IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ में शराब दुकानों का मुद्दा तूल पकड़ते जा रहा है, इसी बीच प्रदेश बीजेपी का एक प्रतिनिधि मंडल राज्यपाल से मिलने पहुंचा है। बीजेपी प्रतिनिधिमंडल में पूर्व सीएम रमन सिंह, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, राज्यसभा सदस्य सरोज पांण्डेय, प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष विक्रम उसेंडी, रायपुर दक्षिण से विधायक बृजमोहन शामिल हैं।

ये भी पढ़ें: मुख्यमंत्री भूपेश ने दिया CM सहायता कोष का हिसाब, इ…

बीजेपी की मांग है कि राज्य में शराबबंदी पूर्ण लागू हो, शराब की होम डिलेवरी पर तुरंत रोक लगे, इन्ही मांगों को लेकर बीजेपी नेता राज्यपाल अनुसुइया उइके से मुलाकात करने पहुंचे हैं। इस दौरान पूर्व सीएम रमन सिंह ने कहा कि प्रदेश में मजदूर भीख मांगने की स्थिति में पहुंच गए हैं, दूसरे प्रदेशों में राज्य के मजदूर फंसे हुए हैं उनके लिए सरकार अब तक कोई कार्ययोजना नही बना पाई। उन्होने कहा कि पहली बार देखा जा रहा है कि सरकार शराब के पैसे से कोरोना के लिए फंड और गौठान के लिए फंड एकत्रित किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें: धार में कोरोना संक्रमित 7 नए मरीज मिले, CHMO आरसी प…

वहीं बीजेपी ने सरकार से श्वेत पत्र जारी करने की मांग की है, स्वास्थ्य विभाग में किये हुए खर्च पर उन्होने श्वेत पत्र मांगा हैं। इसके साथ ही बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष विक्रम उसेंडी ने कहा कि राज्य के मजदूरों की वापसी और शराब दुकानों के खोलने के विरोध में कल प्रदेश भर में बीजेपी के कार्यकर्ता धरना प्रदर्शन करेंगे। वे अपने अपने घरों के सामने 2 घंटे बैठकर विरोध प्रदर्शन करेंगें

ये भी पढ़ें: गुजरात से आए 7 मजदूर कोरोना पॉजिटिव, पुलिस विभाग मे…

बता दें कि बीते 4 मई से राज्य में शराब की दुकाने खोल दी गईं हैं, पहले दिन से ही यहां देखने को मिला है कि प्रशासन की तमाम तैयारियों के बीच भी दुकानों के सामने सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई जा रही है। जिसके बाद अब तक बहुत कम प्रभावित राज्य में कोरोना संक्रमण की आशंका लोग जताने लगे हैं।