बीजेपी का सरकार पर बदलापुर की राजनीति का आरोप, राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन

बीजेपी का सरकार पर बदलापुर की राजनीति का आरोप, राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन

  •  
  • Publish Date - February 6, 2019 / 12:46 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:17 PM IST

रायपुर। रायपुर। भारतीय जनता पार्टी ने आज भूपेश सरकार पर आरोप लगाते हुए एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर अंतागढ़ टेप सीडी कांड पर सरकार को घेरते हुए उसे बदलापुर की राजनीति करार दिया है। साथ ही इसके विरोध में उन्होंने राज्यपाल को ज्ञापन भी सौंपा। प्रदेश भाजपा ने आज एक दिवसीय धरना देकर भूपेश बघेल को संघीय ढांचे का अपमान और लोकतान्त्रिक व्यवस्था का खिलवाड़ करने वाली सरकार घोषित करते हुए। छत्तीसगढ़ की राजयपाल आनंदी बेन को एक ज्ञापन सौंपी है।

इस ज्ञापन में उन्होंने लिखा है कि छत्तीसगढ़ सरकार अंतागढ़ टेप सीडी कांड में एसआईटी का गठन कर यह साबित कर रही है कि राज्य सरकार को सर्वोच्च न्यायालय पर भरोसा नहीं। इतना ही नहीं उन्होंने भूपेश सरकार को तानाशाह शासक करार देते हुए लिखा है कि उनकी देर रात की प्राथमिक कार्रवाई भी इस बात का प्रमाण है कि वह द्वेषपूर्ण राजनीति कर रही है।

इसलिए बीजेपी छत्तीसगढ़ ने राज्यपाल से लोकतंत्र और कानून व्यवस्था की बहाली के लिए अपने उचित अधिकार का उपयोग करने का निवेदन किया है।