BJP amit shah visit poster: ग्वालियर। आज मध्य प्रदेश आज एक इन पहल शुरू करने जा रहा है। जिसके लिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज राजधानी भोपाल के दौरे पर है। आज गृहमंत्री शाह मेडिकल की हिंदी किताबों का विमोचन करने आए हुए है। बते दें कि मध्य प्रदेश देश का ऐसा पहला राज्य बनने जा रहा है जहां एमबीबीएस की पढ़ाई हिंदी में होने जा रही है। इसके अलावा आज केंद्रीय गृहमंत्री का ग्वालियर दौरा भी है। वे यहां एयरपोर्ट पर भूमिपूजन करेंगे। इसके बाद मेला ग्राउंड में उनकी सभा होगी। फिर वे जयविलास पैलेस पहुंचेगे। अमित शाह यहां मराठों और सिंधिया राजवंश की देश के लिए लड़ी गई लड़ाईयों और इतिहास को एक डॉक्यूमेंट गैलरी का शुभारंभ करेगें। अमित शाह के सामने मराठों के शौर्य को प्रदर्शित करने वाले नृत्य नाटक भी आयोजित होगा। अमित शाह सोने से जड़े दरबार हाल का वैभव देखेंगे। वहीं डाइनिंग टेबल पर भोज के करेंगे, भोज के दौरान चांदी की ट्रेन में अमित शाह के लिए खाना आएगा। जहां वो सिंधिया परिवार के साथ शाही भोज करेंगे।
ये भी पढ़ें- Amit shah MP visit: “कांग्रेस को दिखाई देता है बदनाम भारत”, जानें किस बात को लेकर गृहमंत्री ने कह डाली ये बात
BJP amit shah visit poster: लेकिन मध्य प्रदेश के दौरे पर आए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के ग्वालियर दौरे से पहले भाजपा दो गुट में बंटती दिख रही है। गृहमंत्री अमित शाह के दौरे को लेकर बीजेपी में गुटबाजी की तस्वीर खुलकर सामने आई है। दरअसल, शहर में स्वागत के लिए बड़े-बड़े होर्डिग्स और पोस्टर लगाए गए है। साथ ही अखबारों में भी कार्यक्रम और शाह के स्वागत के लिए विज्ञापन छपवाया गया। लेकिन, ऊर्जा मंत्री प्रघुम्न सिंह तोमर के विज्ञापन से सीएम शिवराज सिंह चौहान का फोटो कही पर भी नजर नहीं आ रहा है। इसी के साथ प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ओर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का भी इस विज्ञापन से फोटो गायब है। जिसके बाद कांग्रेस ने भी इस पोस्टर को लेकर चुटकी लेने शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें- MPPEB exam date: अभ्यार्थी हो जाए तैयार! MPPEB ने जारी किया टाइम टेबल, अलग-अलग शिफ्ट में इस दिन होगी परिक्षा
BJP amit shah visit poster: गौरतलब है कि प्रद्युमन सिंह तोमर सिंधिया गुट के नेता है। हाल ही में सामने आए विज्ञापन में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, प्रद्युमन सिंह तोमर, केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की बड़ी फोटो नजर आ रही है लेकिन इस विज्ञापन में प्रदेश के मुखिया कही नजर नहीं आ रहे है। ऐसा माना जा रहा है कि सिंधिया गुट के नेता ओर बीजेपी के नेताओं के बीच चल रही गुटवाजी की तस्वीर इस पोस्टर के माध्यम से सामने आई। जिसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा सहित केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर विज्ञापन से नदारद दिखे।